Former Indian wicket-keeper batsman Kiran More is celebrating his birthday today. More is regarded as one of the best keeper-batsman India has ever seen. More has pulled off many wicket-keeping marvels that are still considered as one of the best. More with amazing reflexes and his electric glovework meant that he was among the elites at that time.
किरण मोरे को भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार किया जाता है, 4 सितंबर 1962 को गुजरात के वडोदरा में जन्मे किरण मोरे का क्रिकेट करियर शुरू हुआ साल 1984 में. यह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला गया था और इसी से मोरे ने वनडे में डेब्यू किया था, साल 1993 तक किरण मोरे ने टीम इंडिया के लिए 94 वनडे खेले. उन्होंने 94 वनडे की 65 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 13.09 की औसत से 563 रन बनाए।
#KiranMoreBiography #KiranMoreControversy #JavedMiyandad